
प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे के मध्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 48 जिलों में मेघगर्जन और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ की ओर से जारी माैसम पूर्वानुमान काे लेकर उप्र के आधे से अधिक
जिलाें के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ माैसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उप्र की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, कन्नौज, हरदोई, फरुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, ललितपुर, झांसी, जालौन, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, गौतमबुद्धनगर, श्रावस्ती, बस्ती, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, आजमगढ़ सहित आस पास के अन्य जिलाें में अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने के साथ मेघगर्जन हाे सकता है। इसके साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
माैसम वैज्ञानिक ने ग्रामीण इलाकाें में धान की राेपाई के दाैरान आकाशीय बिजली काे लेकर सावधान रहने की अपील की है। उन्हाेंने कहा कि
बारिश के दाैरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक हाेती है, ऐसे में मवेशियाें काे लेकर चराने और खेत आदि में काम करने वाले किसान भाई सर्तकता बरते और बारिश या मेघर्गजन हाेने पर सुरक्षित स्थानाें में रहे, ताकि किसी भी अनहाेनी से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
