Jammu & Kashmir

अगले तीन दिनों में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना- मौसम विभाग

श्रीनगर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने सोमवार को अगले तीन दिनों 21 से 24 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान लगाया है।

एक सलाह में उसने चेतावनी दी है कि तेज़ बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना हो सकती है।

सलाह के अनुसार इस दौरान जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

तेज़ बारिश से नदियाँ, नाले और नालियाँ उफान पर आ सकती हैं जिससे कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है। 25 से 27 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top