
भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून के एक्टिव हाेने के बाद से ही तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को पूरे देश में छा गया है। जिसके चलते रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। साेमवार काे प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में माैसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वीएस यादवने बताया कि एक टर्फ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इस वजह से सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर अलग-अलग स्थानों पर बनी छह मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हो रही है। राज्य में एक जुलाई से बारिश का और स्ट्रांग सिस्टम बनेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, उनमें ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
छतरपुर में साेमवार काे सुबह से हाे रही बारिश के बाद बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में बारिश के बाद झरना बहने लगा है। बारिश का पानी पहाड़ों से होकर भोले नाथ की प्रतिमा के पास से निकलता है। पीथमपुर और रतलाम में भी सोमवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। मऊगंज जिले में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिले में एक जून से अब तक 253.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
