Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने दी नई जानकारी

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नई जानकारी दी है। विभाग का कहना है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा यानी सामान्य रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि आज देर दोपहर या शाम के समय कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके बाद मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

इस बीच श्रीनगर मौसम केंद्र ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों से जुड़ा काम जारी रखें क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम खेती के लिए अनुकूल रहेगा। विभाग ने कहा है कि वह मौसम पर लगातार नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर नई जानकारी जारी करेगा।

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। इससे गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में ठंड बढ़ गई थी। पर्यटन विभाग और स्थानीय कारोबारियों को उम्मीद है कि इस साल साफ मौसम और कम प्रदूषण की वजह से सर्दियों में ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर आएंगे और पर्यटन सीजन लंबा रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top