
कोलकाता, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा के दौरान वर्षा के आसार हैं। यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी।
मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर का दूसरा पखवाड़ा अक्सर भारी बारिश लेकर आता है और इस बार भी हालात अनुकूल दिख रहे हैं। 18 सितम्बर के बाद बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। अभी राज्य में उमस और गर्मी बनी हुई है, लेकिन बुधवार से हालात बदलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से नमी बढ़ने के कारण बारिश तेज हो सकती है और कई जगह गरज-चमक के साथ वर्षा होने की आशंका है।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भी बारिश होगी। यह दौर पूरे सप्ताह जारी रह सकता है। सोमवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह भी सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। आर्द्रता का स्तर अधिकतम 89 प्रतिशत और न्यूनतम 66 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बारिश से दुर्गा पूजा के दौरान भक्तों और पर्यटकों की योजनाओं पर असर पड़ सकता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
