CRIME

मारपीट में घायल युवक की माैत, आराेपित गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक

जौनपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केराकत थानांतर्गत पसेवा गांव में मारपीट में एक घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने

आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि सोमवार की रात केराकत थानान्तर्गत पसेवा गांव निवासी अरविन्द चौहान अपने छोटे भाई मुकेश की पत्नी को गाली दे रहा था। इस पर छाेटे भाई ने बड़े भाई अरविन्द चौहान को मारा पीटा। घायल हालत में अरविन्द काे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी केराकत में भर्ती कराया। मंगलवार को उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आराेपित को गिरफ्तार

कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top