Bihar

समस्तीपुर में पिंक स्कूटी रैली से गूँजा मतदाता जागरूकता का संदेश

समस्तीपुर में पिंक स्कूटी रैली से गूँजा मतदाता जागरूकता का संदेश

समस्तीपुर,18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

समस्तीपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। इस क्रम में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता भव्य पिंक स्कूटी रैली निकाली गई। उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली में शामिल महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएँ गुलाबी परिधान में स्कूटी पर सवार थीं। स्कूटी पर सजे हुए स्लोगन और हाथों में लिए गए बैनर लोगों का ध्यान खींच रहे थे। पूरे शहर में वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैं “मतदान है हमारा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “लोकतंत्र को मजबूत बनाएँ, वोट ज़रूर डालें” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से समाज में जागरूकता का व्यापक संदेश जाएगा। एनडीसी सह डीपीआरओ रजनीश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सुनिता, सहित सभी प्रखंडों के बाल विकास पदाधिकारी रैली में मौजूद थे। उनका कहना था कि महिला सेविकाओं की यह पहल आने वाले चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने में सहायक साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top