Uttar Pradesh

वाराणसी में चाय की अड़ियों पर गूंजा प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन का संदेश

चाय की अड़ियों पर प्रधानमंत्री मोदी के सभा में भाग लेन के लिए निमंत्रण देते मंत्री

वाराणसी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार 02 अगस्त को सेवापुरी बनौली (कालिका धाम) में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार देर शाम तक भाजपा के पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क किया। इसमें पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और मंत्री भी शामिल रहे।

प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने वाराणसी सिगरा क्षेत्र में, मॉर्निंग वॉक के लिए आये लोगाें से मुलाकात की। उनके साथ चाय पीने के बाद आयुष मंत्री ने अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में आने की अपील की। इस मौके पर आयुष मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र काशी के विकास को न सिर्फ तीव्र गति से आगे बढ़ाया अपितु विकास कार्यों की निरंतर निगरानी भी की । उन्होंने कहा कि यह पीएम का 51 वां काशी दौरा है उन्होंने कहा कि काशी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री हैं और वे हर बार काशी ही नहीं पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात देते है।

आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का वाहन जुलुस आयुष मंत्री की अगुवाई में 02 अगस्त, शनिवार की सुबह 8 बजे सिगरा के राजन शाही स्थित कैंप कार्यालय से रवाना होगा।

—भव्य स्वागत की तैयारी, मार्ग व चौराहों पर लगाए गए बैनर, झंडे, विद्युत झालरों से सजा शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं काशीवासी पूरी तरह तैयार हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा है, जिसे लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। खासकर बनौली गांव और आसपास के ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर भारी उत्साह है। ग्रामवासी ढोल-नगाड़ों के साथ जनसभा स्थल तक जुलूस के रूप में पहुंचेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनका स्वागत हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसभा की व्यवस्था को 17 विभागों में विभाजित किया गया है, जिनमें मंच व्यवस्था, संख्या, नियंत्रण, सिटिंग प्लान, वाहन व पार्किंग, सुरक्षा, जल व्यवस्था, मीडिया समन्वय आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top