
नवादा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, भारत सरकार की पहल पर महाविद्यालय स्तरीय रेड रन-2025 मैराथन का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में एचआईवी और अन्य स्वास्थ्य विषयों पर जागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शर्मा के संरक्षण में, रेड रन के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार चौहान के मार्गदर्शन और शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। दौड़ में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने जोश से माहौल को जीवंत बना दिया।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी, नंदनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिद्धि रानी, आर्या कुमारी, अखिलेश कुमार, रौशन कुमार, नीतीश कुमार और शेखर दास का चयन 19 अगस्त को नवादा में होने वाली जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार दुबे, वितेक्षक डॉ. रजनीश देव, डॉ. मिथिलेश पासवान, डॉ. परमानंद राम, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नागेंद्र दास, डॉ. अंजली कुमारी, डॉ. गरिमा वर्मा, डॉ. चंद्रशेखर सांडिल्य, प्रधान सहायक राजेश कुमार, रौशन कुमार और अशोक कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
