RAJASTHAN

श्रावण मास में हरियाली का संदेश: श्री गोविंद धाम में ग्यारह सौ तुलसी पौधों का वितरण

श्रावण मास में हरियाली का संदेश: श्री गोविंद धाम में ग्यारह सौ तुलसी पौधों का वितरण
श्री गोविंद धाम में ग्यारह सौ तुलसी पौधों का वितरण

जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी जयपुर के श्री गोविंद धाम में शुक्रवार को एक भव्य एवं दिव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाली को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करने और भक्तों को धर्म व प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

महंत अंजन कुमार गोस्वामी के पावन सानिध्य में हुए इस आयोजन के अंतर्गत श्री राधा गोविंद देव जी के चाकर स्वयंसेवकों ने ग्यारह सौ पवित्र तुलसी पौधों का नि:शुल्क वितरण भक्तों को किया गया। तुलसी मां, जो हिन्दू संस्कृति में पवित्रता, स्वास्थ्य और आस्था का प्रतीक मानी जाती हैं, के पौधे श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रहण किए गए।

अपने आशीर्वचन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि श्रावण मास भक्ति और सेवा का महीना है। इस माह में की गई सेवा का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है। तुलसी माँ केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध और जीवन को स्वस्थ बनाने का अद्वितीय साधन भी हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे घर-आंगन और वातावरण पवित्र एवं मंगलमय बने।

इस अवसर पर श्री राधा गोविंद देव जी के चाकर स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से तुलसी वितरण सेवा की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top