
हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां के राजगढ़ रोड स्थित गुरु गोरखनाथ जी गवर्नमेंट कॉलेज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने एवं पुन: उपयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट विषय पर एक दिवसीय बाजार का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के कॉलेजों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार सैनी ने शुक्रवार काे बताया कि इस दौरान क्विज कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व विभिन्न मॉडलों पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। यह तीनों गतिविधियां व्यवस्थित तरीके से एक साथ चलीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. वंदना बिश्नोई ने बाजार का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चों ने किसी चीज को इंटरनेट से कापी नहीं किया, बल्कि खुद की मेहनत से चीजें बनाकर अपनी रचनात्मकता का उदाहरण पेश किया है। मल्टीपर्पज हाल में लगी स्टालों के अंदर बच्चों ने कचरे के सामान से बनाई गई खूबसूरत और उपयोगी चीजें प्रदर्शित कीं। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ मटेरियल पर काम किया। बच्चों ने घर में या कहीं पर भी बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके अपनी कला से उन्हें कलाकृति का रूप देकर उन्हें सजीव करने का काम किया। प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार सैनी ने कहा कि हम सब बेकार चीजों को एक नया रूप देकर अपनी रचनात्मकता बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनोज कुमार जांगड़ा ने कहा कि कचरे व घर में पड़े कबाड़ के सामान से कई खूबसूरत और उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के तौर पर डा. कोहर सिंह, सचदेव मान, डा. भीम सिंह, डा. रामप्रताप व डा. भूपेंद्र सिंह रहे। एक दिवसीय बाजार में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा आमजन ने भी हिस्सेदारी की। इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. पूनम यादव, डॉ. राजेन्द्र सेवदा, डा. सतीश वर्मा, डा. कंचेश, डॉ. दीपिका गुलाटी, डा. मुकेश जांगड़ा भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
