Uttar Pradesh

मातृनवमी पर मेधावियों को मिला सम्मान, गूंजा गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विजेताओं को प्रमाणपत्र देते नगरपालिका परिषद के चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी

मीरजापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र की मातृनवमी पर विंध्यधाम में स्वच्छता, जलीय जीवों के संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोडवेज परिसर स्थित प्रदर्शनी में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया और नगरपालिका परिषद के चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में जेपी नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया के अखिलेश कुमार व प्रेम कुमार प्रथम रहे। चित्रकला में जीआईसी बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर की प्रिया कुमारी ने बाजी मारी, वहीं मास्क पेंटिंग में रामचंद्र मिश्र इंटर कॉलेज की आंचल मौर्या अव्वल रहीं। द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाणपत्र दिए गए।

इस मौके पर गंगा वारियर और गंगा प्रहरी को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन और गंगा स्वच्छता की दिशा में लगातार जागरूकता फैलानी चाहिए। चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डीएफओ राकेश कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी कवि लल्लू तिवारी ने मनमोहक अंदाज में किया। वहीं, नवोदय विद्यालय पटेहरा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एडीएम नमामि गंगे विजेता, एसडीओ शेख मुअज्जम, वन क्षेत्राधिकारी एसपी वर्मा, गिरिराज, विपिन सिंह, अनुपम पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top