HimachalPradesh

लदरौर में मेधावी बेटियों को किया पुरस्कृत

महिला एवं बाल विकास योजनाओं की दी जानकारी

हमीरपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को बाल विकास परियोजना भोरंज की आंगनवाड़ी वृत्त लदरौर की ग्राम पंचायत झरलोग के आंगनवाड़ी केंद्र लदरौर कलां में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान मोनिका देवी ने की। इस अवसर पर मेधावी बेटियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज व परिवार का आधार हैं। इनके सशक्तिकरण से ही हमारा समाज और देश मजबूत होगा।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक आशा रानी ने लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, बेटी है अनमोल योजना, पोषण अभियान और विभाग की कई अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की नौ मेधावी बेटियों कनिका, रजनी, पूर्वांशी, सुनिधि, वाणी रणौत, प्रियांशी, आंशिका, शगुन और दिव्या धीमान को कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिह्न व सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया। स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मचारियों और महिलाओं ने पोषण स्टॉल भी लगाए।

कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रधान अंजू देवी, उपप्रधान आशा कुमारी, संदेश कुमारी, सुरेशां कुमारी, मनीषा ठाकुर, पूजा, कृति, पूजा, प्रीति, आंगनवाड़ी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top