RAJASTHAN

बादल-बारिश से पारा बढ़ा, नजर आने लगा हल्का कोहरा, श्रीगंगानगर में बारिश

माैसम

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बने एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदला नजर आया। मंगलवार और बुधवार को पश्चिम राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश देखने को मिली। जयपुर में भी बुधवार को हल्के बादल नजर आए। मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने से रात के पारे में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया। प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अक्टूबर को प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 25 और 27 अक्टूबर को कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश में सर्दी का असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में हवा में आद्र्रता की औसत मात्रा न्यूनतम 49 तथा अधिकतम 98 प्रतिशत दर्ज की गई। इस माह के आखिरी सप्ताह में एक तंत्र विकसित होने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर भारत में एक्टिव कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मंगलवार-बुधवार को राज्य के कई शहरों में बादल छाए और बारिश हुई। इससे प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से सर्दी थोड़ी कम हो गई। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ, बादल छाए रहने के प्रभाव से न्यूनतम तापमान व नमी की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 25 से 28 अक्टूबर के दौरान बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की प्रबल संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top