Bihar

व्यापारी और उद्यमी सम्मेलन आयोजित

कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता

भागलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के‌ बिहपुर राजग कार्यालय में मंगलवार को बिहार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में व्यापारी और उद्यमी सम्मेलन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बासुकी प्रसाद साह और संचालन जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार ने किया।

सम्मेलन में व्यासायी और उद्यमियों ने जीएसटी में सुधार के साथ दिए गए राहत के लिए भारत सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन का आभार जताया। वहीं अपने उद्बोधन में अशोक पंडित, प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भगत, जिला प्रभारी मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री सचिन पोद्दार, निरंजन साह, उमेश पोद्दार समेत नवगछिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम, जिला मंत्री रूपेश रूप आदि ने कहा कि सूबे की डबल इंजन सरकार जितना ध्यान बड़े उद्योग पर दे रही है। उससे अधिक ध्यान ओर हितों का ख्याल छोटे उद्योग व कारोबारियों का भी रख रही है। जिसका ताजा उदाहरण लोकल फार वोकल को तवज्जो देना हो या व्यासायी औथ उद्यमियों के लिए जीएसटी में राहत देना और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा करना आदि शामिल है। इस मौके पर अनिल पंडित,पंकज झा, अजय उर्फ माटो, कन्हैया झा, सौरव, परमानंद मंडल आदि की अहम भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top