
नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्रालय के सहयोग से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित ‘मेरा देश पहले – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेन्द्र मोदी जी’ नामक कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है।
इस संगीतमय प्रस्तुति के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाल्यकाल, किशोरावस्था, युवावस्था और राजनीतिक संघर्ष से जुड़े सभी आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन केडी जाधव हॉल इंदिरा गांधी स्टेडियम में 18 सितंबर को शाम 6:00 बजे से होगा। यह जानकारी दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति के जरिए बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इस विशेष संध्या की रुपरेखा और प्रस्तुति प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक मनोज मुंतशिर ने तैयार की है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की प्रेरणादायक गाथा को बी प्राक और कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियों, भावपूर्ण कथानक और भव्य मंचीय प्रदर्शनों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस संगीतमय प्रस्तुति को लेकर दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की प्रेरक यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अलावा कई प्रतिष्ठित राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र की बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। साथ ही बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित रहेंगे जिसमें ओलम्पिक मेडल विजेता, कला और साहित्य जगत से जुड़े लोग, पद्म पुरस्कार विजेता, खेल जगत से जुड़े लोग, मनोरंजन जगत से जुड़े लोग, आरडब्लूए, मार्किट एसोसिएशन से जुड़े लोग और शहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, संकल्प और राष्ट्रनिर्माण की अद्भुत कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
