मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पालघर जिले के कासा पुलिस ने मफेड्रॉन (एमडी) की अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 2.96 लाख रुपये मूल्य का 14.820 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया। आरोपियों की पहचान विद्या स्वप्नील सरवणकर (29) और भरत प्रदीप जोशी (32) के रूप में हुई है। दोनों चारोटी नाका क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 22(ब) और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में पीआई अविनाश मांदले के नेतृत्व में की गई।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
