
रामगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रामगढ़ छावनी स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें ओपीडी परिसर में आए मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी डॉ रेनू गहलोत राय ने दी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े बहुत सी मिथक धारणाओं को परिवर्तित करने की बात लोगों से कही।
साथ ही कार्यक्रम में मानसिक बीमारियों के लक्षण कारण उपचार के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर रेनू गहलोत ने कहा कि बहुत सी मानसिक बीमारियां हैं जो बिना दवा के मनोचिकित्सा के माध्यम से ठीक की जाती है, लोगों से अपील की गई की मानसिक बीमारियों के प्रति धारणाओं को बदलने की कोशिश करें और आवश्यकता पड़ने पर मानसिक रोग विशेषज्ञ की सहयता जरूर लें।
कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
