रोहतक, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा नॉर्थ जोन बैडमिटन चैपियनशिप के लिए महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, जोकि 8 से 11 सिंतबर को हिमाचल प्रदेश के ऊना में होने वाली चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करेगे। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने रविवार काे दी। उन्होंने बताया कि चैम्पियिनशिप में पुरूष टीम में गगन, मनराज, गौतम अरोडा, मानव चौधरी, भारत राघव, आर्यन सप्पिया, मयंक राणा, आर्यन हुड्डा, पंकज तथा महिला टीम में उन्नति हुड्डा, अनमोल खरब, देविका सिहाग, गरिमा कुंडू, सानवी अनेजा, अपूर्वा, साक्षी गहलावत, इशू मलिक, तन्नू मलिक, रिधि कौर तूर शामिल है, जबकि अंडर 19 लडक़ो की टीम में अभिषेक, रेयांश शर्मा, स्पर्श सूद, पार्थ गावरी, वेदांत पाहवा, ईशान सिहाग, चैतन्या सहरावत व अंडर 19 लड़कियों की टीम में बरौनी पाश्र्वाल, अक्षिता गुलिया, सानवी अनेजा, निशु मलिक, सुनैना, गरिमा कुंडू, अन्यया हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगे। उन्होंने बताया कि लगातार पिछले तीन वर्षो से नेशनल वीमेन सिंग का खिताब हरियाणा के नाम रहा है और इसके अलावा गत वर्ष भी नेशनल चैम्पियनशिप और नेशनल गेम्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला बैडमिंटन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
————
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
