
– मंत्री चौहान ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अलीराजपुर में किया पौध-रोपण
भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने शुक्रवार को अलीराजपुर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौध-रोपण किया। इस अवसर पर मंत्री चौहान ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
उन्होंने कहा कि स्मारक पौधा अपने प्रियजनों या क्रांतिकारियों की स्मृति को जीवित रखने का एक अनूठा और स्थायी माध्यम है। यह न केवल यादों को ताजा रखता है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ और संतुलित बनाता है, जो भावी पीढ़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह सहित छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान के तहत उत्साहपूर्वक पौध-रोपण किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
