नाहन, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब की महिला पत्रकार को न्याय दिलाने और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे को लेकर सोमवार को पहाड़ी संगठन द्वारा एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई। रैली लोक निर्माण विश्रामगृह से प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि जिन दो न्यूज़ पोर्टलों पर महिला पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पत्रकार की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती की मांग भी की गई है।
संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन सात दिनों के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह ज्ञापन एसडीएम का कार्यभार संभाल रहे तहसीलदार ऋषभ शर्मा को सौंपा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और निष्पक्ष जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, इस मामले में आरोपी पक्ष का पक्ष भी सामने रखा गया है। आरोपी पक्ष ने दावा किया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और महिला पत्रकार द्वारा की गई शिकायत झूठी प्रतीत होती है। उनके अनुसार, पुलिस की सीडीआर रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि कथित घटना के समय न तो महिला पत्रकार और न ही आरोपी संबंधित स्थान पर मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
