

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से घुमंतू तथा गरीब नागरिकों को बिना पुनर्वास किये बेदखल करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण में शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में सांगानेर तहसील में खेड़ी ग्राम पंचायत गोकुलपुरा में बालाजी मंदिर मोड़ से आगे लगभग 60 परिवार विगत 50 वर्षों से स्थाई रूप से आवास कर रहे हैं। इन लोगों के पास यहां लंबे समय से आवास करने के तमाम दस्तावेज मौजूद हैं। इसके बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण इन्हें पुनर्वास के बगैर बेदखल कर सड़कों पर फेंकने पर उतारू हैं और जयपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिए हैं। उस नोटिस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा इन्हें पुनर्वास करने की मांग का ज्ञापन लेकर सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार शर्मा को सौंपा गया।
अनीष कुमार नाडार ने जयपुर विकास प्राधिकरण पर अपने क्षेत्राधिकार में बिना पुनर्वास किये लोगों को बेदखल करने का आरोप लगाते हुए मांग की हैं कि जितनी भी योजनाएं जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अमल में लाई जा रही हैं। उनमें इन परिवारों को पुनर्वास किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सबको आवास दिलाने की मुहिम को आगे बढ़ते हुए दलित उत्थान महाअभियान शुरू किया गया हैं। जिसके जरिए जयपुर जिले के तमाम गरीब परिवारों के उन गांवों को और ढाणियों को स्थाई आवास के लिए पट्टा दिलाने की मुहिम से जोड़ा जा रहा हैं। जहां आजादी के बाद से आज तक स्थाई आवास के लिए पट्टे ही उपलब्ध नहीं कराए गए। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के इस अभियान से अब तक लगभग 25 गांव जुड़ चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
