RAJASTHAN

राज्य कर्मचारियों में रोष: शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

राज्य कर्मचारियों में रोष: शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025 में कर्मचारियों की घोषणाओं तथा 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। महासंघ एकीकृत के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा लंबित बजट घोषणा तथा महासंघ के मांगपत्र को लेकर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन का अल्टीमेट दिया गया।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी, ठेका कर्मी, मंत्रालय कर्मचारी, जेल कर्मी, प्रबोधक सहित विभिन्न लंबित बजट घोषणाओं तथा संघ के मांग पत्र को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन आदि के माध्यम से चेताया गया है परंतु अभी तक क्रियान्वित नहीं होने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है एवं मजबूरन 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी नेता कुलदीप यादव, राजेंद्र शर्मा, मोहन लाल शर्मा, देवेंद्र सिंह नरूका, ओमप्रकाश चौधरी, प्रभु सिंह रावत, अजय वीर सिंह, बाबूलाल शर्मा, नरपत सिंह, बहादुर सिंह, शशि शर्मा, शेर सिंह यादव, शहीदुदीन, नाथू सिंह गुर्जर, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top