Uttar Pradesh

हापुड़ प्रकरण के विरोध में लेखपालों का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

चुनार तहसील में धरना प्रदर्शन करते लेखपाल।

– चुनार तहसील में लेखपाल संघ ने जताया विरोध, मृतक परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हापुड़ जनपद में एक लेखपाल की निलंबन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में सोमवार को चुनार तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया गया। संघ के सदस्यों ने एसडीएम न्यायिक के न्यायालय कक्ष के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल सुभाष मीणा के साथ अपमानजनक और दमनात्मक व्यवहार किया गया। बिना किसी जांच के झूठी शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई, जिसके चलते मानसिक तनाव में आकर उनकी मृत्यु हो गई।

लेखपाल संघ ने मांग की कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए और योग्यता के अनुसार एक आश्रित को तत्काल सरकारी नौकरी में नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई। संघ ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के तहत कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ नियमित मासिक बैठकें सुनिश्चित कर समस्याओं का समाधान किया जाए।

धरना-प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, महामंत्री बिजेन्द्र कुमार सिंह, उत्तम कुमार, भीमसेन सक्सेना, दीपक कुमार, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, विजयमणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाल, इंद्रजीत मौर्या और शनि मौर्या सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top