
– खजुरी में चिन्हित भूमि पर जल्द कार्रवाई की मांग, न्यायिक कार्य से विरत हैं वकील
मीरजापुर, 19 जून (Udaipur Kiran) । लालगंज तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विंध्य युवा अध्यक्षता समिति के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में वकीलों ने उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द न्यायालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने और निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष कैलाशपति त्रिपाठी और अनिल शुक्ला ने किया। अधिवक्ताओं ने बताया कि खजुरी में न्यायालय के लिए भूमि का पूर्व में ही चिन्हांकन किया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अधिवक्ता हृदय शंकर चतुर्वेदी, विपिन तिवारी और परशुराम मौर्य ने बताया कि वर्षों से वकील न्यायिक कार्य से विरत रहकर लगातार आवाज़ उठा रहे हैं, फिर भी प्रशासन ने अब तक अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई।
पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने चिन्हित भूमि की कागजी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, ताकि न्यायिक ढांचे को मजबूत किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके।
प्रदर्शन के दौरान समिति अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय, गोविंद यादव, कमलेश कुमार, शिवम पांडेय, सुधीर पांडेय, राकेश दुबे, राकेश प्रजापति सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। ज्ञापन लेने के बाद उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि चिन्हित भूमि से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
