उत्तरकाशी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से पर बर्नीगाड़ कस्बे में खुली अंग्रेजी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी से दुकान को शीघ्र हटाने की मांग की।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया कि बर्नीगाड़ में खुला शराब का ठेका खुलने से स्थानीय क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। बर्नीगाड़ अब नशेड़ीयों का अड्डा बना हुआ है, जहां होटल ढाबों में वाहन चालक आते जाते समय शराब पीकर जातें हैं, जिससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती।
बताया कि धारी, कफनौल, विकासनगर, देहरादून, नौगांव, बड़कोट, लाखामंडल पट्टी बैतुर सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के वाहन जातें हैं। शराब की दुकान की वजह से यहां जमावड़ा लगा हुआ रहता जिससे कि सामाजिक कार्यकर्ता नविन चौहान, रमेश इंदवाण ने बताया कि शराब की दुकान से बर्नीगाड़ में शराबीयों की बारात रहती है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्नीगाड़ की शराब की दुकान बंद होनी चाहिए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल