Uttrakhand

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

डीएम से मुलाकात करते हए

हरिद्वार, 18 जून (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले काफी वर्षों से हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान कार्यक्रम होता रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित यादगार स्तंभ अपर रोड हरिद्वार में प्रतिवर्ष प्रशासन तथा नगर निगम के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर सम्मान समारोह का आयोजन 1997 से किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन यहां ना करा कर ज्वालापुर में कराए जाने के लिए अधिकारियों पर अनैतिक दबाव दिया जा रहा हैं। उन्होंने स्थानीय परंपराओं, मान्यताओं के अंतर्गत 14 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम यथास्थल हरिद्वार में ही पूर्ववत रखे जाने की मांग की। यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें मजबूर हो कर सत्याग्रह के लिए बाध्य होना पडे़गा।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी और महासचिव मुकेश त्यागी ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनपद हरिद्वार में 322 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूचीबद्ध हैं। उन्हाेंने बताया कि कुछ माह पूर्व बिरला घाट के गंगा के दूसरे छोर पर एक शिलापट्ट हरिद्वार के स्वतंत्रता सेनानियों के नामों का लगा था, जिसमें कुछ नाम जिनकी कर्मस्थली हरिद्वार की नहीं रही हैं उनके नाम भी अंकित हैं। उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता गोपाल नारसन, राजन कौशिक, नवीन निश्चल, अनिल कुमार, तरूण बेरी, मनोज सैनी, अशोक चौधरी, मास्टर भोपाल सिंह, रीता गुलाटी, प्रतिभा रोहिल्ला, सुनीता त्यागी, सचिंद्र गिरी, अभिनव आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top