
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । 17 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय
यज्ञ दिवस घोषित करने की मांग को लेकर जिले की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने सोमवार को उपायुक्त के
माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भगवान परशुराम जन कल्याण संस्थान, भगवान
परशुराम जनसेवा समिति, रास्ता फाउंडेशन ट्रस्ट, गौपुत्र सेना, श्री परशुराम इंटरनेशनल
संगठन, राधाकृष्ण गौशाला धांसू की ओर से ज्योति प्रकाश कौशिक, मनोनीत निगम पार्षद गगन
शर्मा, योगेंद्र शर्मा, श्रीमती रेणु सिंधू, श्रीमती सीमा शर्मा, विकास बिश्नोई धांसू,
मनोज शर्मा, विकास गौड़, संजय बिश्नोई, नवनीत कुमार, बबलू कुलचानिया, पवन सावंत, मनोज
शर्मा घोटडू, पवन राजपूत मंगाली आदि मौजूद थे।
पूज्य गुरुदेव यज्ञ सम्राट श्री हरिओम जी महाराज के शिष्य ज्योति प्रकाश कौशिक
ने साेमवार काे बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने मांग की है कि भारत सरकार की ओर से मानव कल्याण
व पर्यावरण उद्देश्य को मूल में रखते हुए 17 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस घोषित
किया जाए। जगद्गुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्रीश्री 1008 श्री
हरिओम जी महाराज के दिशा निर्देश में निज शिष्यों व श्रद्धालुओं द्वारा पिछले 2 वर्षों
से 17 सितंबर को देशभर में हजारों कुंड प्रज्जवलित
कर यज्ञ दिवस मनाया जा रहा है। वर्तमान वर्ष
में पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से इस अभियान को व्यापक स्वरूप देते हुए भारत सहित अन्य
देशों में आगामी 17 सितंबर को मां मोक्षदायिनी गंगा धाम ट्रस्ट के बैनर तले सवा लाख
से अधिक कुंड प्रज्जवलित करने का लक्ष्य रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
