HimachalPradesh

आपदा के कारण बालीचौकी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उपायुक्त मंडी को सौंपा ज्ञापन

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बालीचौकी क्षेत्र के युवा।

मंडी, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र के युवाओं ने योगराज डोगरा की अध्यक्षता में उपायुक्त मंडी को आपदा के कारण बालीचौकी क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं के समाधान केलिए ज्ञापन सौंपा। जिसमे बालीचौकी क्षेत्र के युवाओं ने बालीचौकी क्षेत्र में आपदा से उत्पन्न समस्याओं को उपायुक्त मंडी के सामने रखा तथा उसके त्वरित समाधान के लिए आग्रह किया।

बालीचौकी क्षेत्र से संबंध रखने वाले योगराज डोगरा ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से न कोई बिजली की आपूर्ति है ना ही कोई मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है । जिस कारण बालीचौकी क्षेत्र मुख्य धारा से पूरी तरह से कटा हुआ है। उन्होंने कहा की आपदा के कारण बालीचौकी क्षेत्र की 90 प्रतिशत सड़कें पूरी तरह से बंद है जिस कारण बहुत से गांवों में राशन और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बंद है और बहुत से गांवों के परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने वाली है ।

इसके साथ ही डोगरा ने कहा कि गाड़ागुसैणी, डाहर के इलाका, थाची के मुराह के गांव, सुधरानी के गांव, पजाई के बहुत से गांव सड़क सुविधा से पूरी तरह कट हो गए है। जिस कारण इन क्षेत्र के गांवों में आवश्यक वस्तुओं और राशन की कमी देखने की मिल रही है ।

उन्होंने कहा की थाची क्षेत्र के लिए सिर्फ़ थुनाग-शैटाधार रोड कनेक्टिविटी का माध्यम बना हुआ है। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र की अधिकांश लोग खेती पर निर्भर है और क्षेत्र में सेब सीजन पूरे पीक में है और सभी किसानों का सेब खेतों में ख़राब होने की स्थिति में है इसलिए इस सेब को भी मंडियों तक पहुंचाया जाए । उन्होंने कहा कि सभी युवाओं ने उपायुक्त महोदय के ध्यान में इन सभी समस्याओं में लाया है और इसके त्वरित समाधान का आग्रह किया है।

उपायुक्त ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर योगराज डोगरा, घनश्याम सोनी, हिमानी, कविता, यमुना, रीतिका, मुकेश, ठाकुर सेन, करण, खुशवंत, सोंदरया ठाकुर, गोपी आदि 62 युवाओं ने भाग लिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top