Uttar Pradesh

निषाद जाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की मांग, भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन

विधायक कृष्णा पासवान को ज्ञापन देते निषाद पार्टी के पदाधिकारी

फतेहपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निषाद जाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की मांग करते हुए खागा विधानसभा की विधायक कृष्णा पासवान के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इस मुद्दे को विधानसभा के सदन में उठाने का आग्रह किया।

विधायक कृष्णा पासवान को ज्ञापन सौंपते हुए निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकनाथ निषाद ने कहा कि 1961 की जनगणना मैन्युअल एवं राष्ट्रपति की अधिसूचना में निषाद जाति पहले अनुसूचित वर्ग में शामिल थी। उत्तराखंड सरकार के 2013 शासनादेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा प्रस्ताव पास किया जाए और प्रदेश के प्रत्येक जिले में निषाद जाति को ओबीसी प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध मझवार, तुरैहा जाति को परिभाषित कर समाज को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाया जाए। उन्होंने कहा यह ज्ञापन पूरे 75 जिलों में दिया जा रहा है।

वहीं खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि निषाद समाज की मांग को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगी और सदन में निषाद समाज को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने का मुद्दा उठाएंगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top