
अररिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
सिकटी विधानसभा क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका एवं सहायिकाओं ने रविवार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल को कुर्साकांटा स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने एकजुट होकर मानदेय बढ़ोतरी एवं सरकारी कर्मी का दर्जा दिलाने की मांग की लिए राज्य सरकार से पहल करवाने की मांग मंत्री से की। मौके पर मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि न्यायसंगत मांगों का पूरा समर्थन है।आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की मेहनत और सेवा से ही गांव-गांव में बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा की नींव मजबूत हो रही है।
उन्होंने मानदेय बढ़ोतरी और सरकारी कर्मी का दर्ज दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री से बातचीत करने का आश्वासन सहायिका और सेविकाओं को दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
