Chhattisgarh

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति के लिए सीएमओ को दिया ज्ञापन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद में MBBS डॉक्टर की नियुक्ति के लिए जनपद सदस्य विजय केशी ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन

कोरबा/सक्ती, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सक्ती जिले क्षेत्र के हसौद में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में गांव के लोगों में बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बेहतर इलाज के लिए हसौद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही एकमात्र विकल्प है और वर्तमान समय में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति नहीं है। इसको लेकर हसौद जनपद सदस्य विजय केशी ने आज शन‍िवार को जिला चिकित्सा अधिकारी सक्ती से एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है।

जिला चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को आवेदन देते समय अजय मनहर प्रकाश कमल ज्योतिष मधुकर अजय कोयल सहित उपस्थित रहे।

हसौद जनपद सदस्य विजय केशी ने बतायाक क‍ि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर हमने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सक्ती को तत्काल एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति के लिए ज्ञापन दिए हैं और उनसे अनुरोध भी किए हैं।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सक्ती पुजा अग्रवाल ने कहा क‍ि जनपद सदस्य के द्वारा हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया है। बहुत ही जल्द उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी, जिससे क्षेत्र वासियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।

.

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top