
रांची, 18 जून (Udaipur Kiran) । रांची जिला परिषद (जिप) की अध्यक्ष निर्मला भगत के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
चान्हो जिला परिषद के सदस्य आदिल अजीम की अगुवाई में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदस्यों ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। आदिल अजीम ने कहा कि अध्यक्ष का सारा काम उनके निजी सहायक चिंटू मिश्रा के इशारे पर चलता है। सदस्यों की शिकायत है कि अध्यक्ष न फोन उठाती हैं, न मिलने का समय देती हैं और न ही किसी कार्य में सहयोग करती हैं। परिषद की नियमित मासिक बैठकें भी नहीं हो पाती। पिछले वर्ष मात्र तीन बैठकें ही हुईं है।
जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि रांची जिला परिषद सदस्यों में कुल 36 सदस्य है, जिनमें एक का निधन हो चुका और एक ने इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में 34 सक्रिय सदस्य हैं, जिनमें से अधिकांश अध्यक्ष के रवैये से त्रस्त हैं। उपायुक्त और उप विकास आयुक्त को पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की औपचारिक प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उ
प्रेस वार्ता में जिला परिषद सदस्यों में बोरोनीका उरांव (बेड़ो पश्चिम), परमेश्वर भगत (मांडर), किरण देवी (कांके-19), सरस्वती देवी (खलारी) और गीता होरो (नामकुम) मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
