जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । न्याय, समानता और निष्पक्ष अवसर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के सदस्य एससी-एसटी तेल एवं एलपीजी ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (जम्मू-कश्मीर) का गठन करने के लिए एक साथ आए हैं।
इस एसोसिएशन का गठन ट्रांसपोर्टरों, उद्यमियों और ठेकेदारों द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के माध्यम से किया गया है जिन्होंने थोक एलपीजी और ईंधन परिवहन के लिए सरकारी निविदाओं में भाग लिया है।
एससी, एसटी समुदाय के सदस्यों के इस नवगठित निकाय का उद्देश्य इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) जैसी प्रमुख तेल कंपनियों के परिवहन व्यापार में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए काम करना है।
एसोसिएशन अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ट्रांसपोर्टरों के सामूहिक हितों का प्रतिनिधित्व और संरक्षण करेगा और सभी सरकारी एवं सार्वजनिक उपक्रमों की निविदा प्रक्रियाओं में निष्पक्षता और न्याय के लिए प्रयास करेगा।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA