Uttar Pradesh

संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने अटल इनक्यूबेशन सेंटर का किया भ्रमण

संसदीय स्थायी समिति अटल इनक्यूबेशन सेंटर में

इनक्यूबेट हो रहे युवा स्टार्टअप उद्यमियों के साथ किया संवाद

वाराणसी,02 जून (Udaipur Kiran) । शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसद की स्थायी समिति ने वाराणसी दौरे में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण किया। समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के अगुवाई में सेंटर में इन्क्यूबेशन टीम और वहां इनक्यूबेट हो रहे युवा स्टार्टअप उद्यमियों के साथ संवाद किया।

उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को भारत की नवाचार आधारित अर्थव्यवस्था का आधार बताते हुए इस क्षेत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक सुझाव भी साझा किए। सदस्यों ने विशेष रूप से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के नेतृत्व में नवाचार और खेल तकनीक जैसे क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।

अटल इनक्यूबेशन सेंटर के प्रोफेसर-इंचार्ज प्रो. पी.वी. राजीव एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नंद लाल ने उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों का स्वागत किया। प्रोफेसर-इंचार्ज प्रो. पी.वी. राजीव के अनुसार राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इनक्यूबेटेड विभिन्न स्टार्टअप्स के नवाचारों, अनुसंधान एवं विकास, व्यवहार्यता, व्यावसायिक विस्तार और टिकाऊपन जैसे पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

सांसद ने युवा उद्यमियों अमित राय, स्वर्ण कुमार, ऐश्वर्या जायसवाल, विकास खत्री, मृत्युंजय सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक झा, विवेक ओझा, विनीत मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, पलाश सिंह, शुभम चौरसिया, शुभम ढक्कड़, मिथिलेश सिंह, अभिषेक मौर्य, दिव्यांशु नंदा, हिमांशु सिंह और अनिकेत कुमार से बातचीत के दौरान इनके नवाचारों की सराहना की। साथ ही युवा उद्यमियों को समाज की वास्तविक समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए स्थायी और आत्मनिर्भर तकनीकी समाधानों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित भी किया।

बताते चले कि संसद की स्थायी समिति ने बीते मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययन दौरा किया। इस दौरान समिति ने विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ बैठक की। इसके बाद शाम को अटल इनक्यूबेशन सेंटर में भ्रमण किया।

————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top