Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने देखी बच्चों की सुरक्षा

आयोग सदस्य ने देखी बच्चों की सुरक्षा

गुना, 18 जून (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा अपने दौरे के दौरान जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया। आयोग सदस्य बीते रोज दौरे पर आईं थीं। इस दौरान वह बाल सम्प्रेक्षण गृह भी पहुंचीं। बाल सम्प्रेक्षण गृह में विधि विवादित बच्चों की सुरक्षा, एवं संस्थागत पारदर्शिता का आंकलन किया गया। साथ ही समाज की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान मन मेंटल हेल्थ अवेयरनेंस सोसायटी गुना द्वारा संचालित विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

सूची तैयार की जाए

सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में दिव्यांगता की श्रेणी अस्थिबाधित, मानसिक, श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित आदि का पंजीयन किया जाकर सूची तैयार की जाए, वहीं शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाकर आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय किए जाएं। उन्होने कहा कि श्रवणबाधित बच्चों को कोक्लियर इम्प्लांट कराया जाए। साथ ही इनको आवश्?यक शिक्षा से जोडऩे का सतत् प्रयास किया जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कित मन मेंटल हेल्थ अवेयरनेंसएंड नेटवर्किंग समिति गुना केवल विशेष शिक्षा ही नहीं, बल्कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्यरत है।

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top