Bihar

एबीवीपी के द्वारा कराया गया मेहंदी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं

भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि सावन के महीने में मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता से उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है।

छात्राओं ने खुद अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर यह साबित किया कि हुनर और आत्मविश्वास से किसी भी काम को खुद किया जा सकता है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top