Jammu & Kashmir

एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ पीएसए का इस्तेमाल अनुचित है-महबूबा

श्रीनगर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन से हजरतबल दरगाह घटना के सिलसिले में हिरासत में लिए गए लोगों और डोडा के मौजूदा विधायक मेहराज मलिक को रिहा करने का आग्रह किया।

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) का इस्तेमाल अनुचित है। उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि के लिए पीएसए ज़रूरी नहीं है, भले ही उसने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया हो। इस तरह की गिरफ्तारियाँ लोकतंत्र को कमजोर करती हैं और लोगों को अपनी अभिव्यक्ति से रोकती हैं।

महबूबा ने आरोप लगाया कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का उद्देश्य हज़रतबल दरगाह की घटना से जनता का ध्यान भटकाना था। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक को सिर्फ़ ध्यान भटकाने के लिए हिरासत में लिया गया है। यह रवैया लोकतांत्रिक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर को श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल से सबक लेना चाहिए जहाँ उनके अनुसार लोगों की आवाज़ दबाने के गंभीर परिणाम हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top