जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
रोटरी क्लब ऑफ कश्मीर ने सरकारी डिग्री कॉलेज बेमिना, जीएमसी श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर वन विभाग के सहयोग से “ग्रीन कैंपस फॉर क्लीन एयरपोर्ट” पहल के तहत एक मेगा वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। यह कार्यक्रम जीडीसी बेमिना कैंपस में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अभियान के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। वन विभाग की ओर से पौधे उपलब्ध कराए गए थे।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद करती है, बल्कि युवाओं में प्रकृति संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
