Uttar Pradesh

बरेका टैगोर पार्क में चला मेगा श्रमदान, महाप्रबंधक ने हिस्सा लेते हुए हरित भविष्य का दिया संदेश

टैगोर पार्क में मेगा श्रमदान

वाराणसी,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेल मंत्रालय के स्वच्छता अभियान-2025 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में मेगा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को बरेका स्थित टैंगोर पार्क में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें महाप्रबंधक ने खुद श्रमदान किया। अभियान के तहत टैगोर पार्क व सरोवर के साथ दीवारों की सफाई और जमी सिल्ट को भी हटाया गया। इस दाैरान महाप्रबंधक ने सरोवर किनारे पौधरोपण कर स्वच्छ व हरित पर्यावरण का संदेश भी दिया।

महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि बरेका का लक्ष्य सिर्फ कार्यस्थल की सफाई नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बनना है, जिससे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना साकार हो। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पार्क और आसपास के क्षेत्रों की बेहतर सफाई करना था, बल्कि अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। अभियान में मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य कर्मचारी परिषद अमित कुमार आदि ने भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top