Chhattisgarh

कोरिया में मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप, 99 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत

मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप
मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप
मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप

अंबिकापुर/कोरिया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिला पंचायत परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपनों को नई उड़ान मिली। इस अवसर पर कुल 99 करोड़ 32 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए, जिससे हजारों हितग्राहियों को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। आज आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय, अशासकीय एवं निजी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों और बिहान ने ग्रामीण अंचल की महिलाओं को आर्थिक मजबूती की दिशा में अग्रसर किया है। उन्होंने कहा, “अब लखपति नहीं, करोड़पति बनने का सपना देखिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजनाओं ने महिलाओं को नई पहचान दी है। कोरिया की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं।”

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि इस मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा, “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिस तरह आपने संघर्ष कर सफलता हासिल की है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में बदलाव तभी संभव है जब हर व्यक्ति सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे इस शिविर से अधिकतम लाभ लेकर अपने परिवार और समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।

एलडीएम शैलेश पाठक ने जानकारी दी कि जिले के 16 बैंकों ने कुल 2,123 प्रकरणों में 99 करोड़ 32 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 2,015 प्रकरणों में 80 करोड़ 64 लाख रुपये का वितरण किया गया। इनमें भारतीय स्टेट बैंक ने सर्वाधिक 402 प्रकरणों में लगभग 25 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया है। लाभार्थियों को बिहान, मुद्रा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी और आदिवासी वित्त योजनाओं के अंतर्गत ऋण दिए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकर्स और बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने अपने सफलता की कहानियां साझा करते हुए बताया कि कैसे शासन की योजनाओं ने उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मविश्वास लाया है।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top