Haryana

पलवल : एडवांस्ड कॉलेज में 12 जुलाई को लगेगा मेगा जॉब फेयर

पलवल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने सोमवार को बताया कि रोजगार विभाग पलवल की ओर से एडवांस्ड एजुकेशन इंस्टीट्यूट औरंगाबाद और आर.बी. परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक एडवांस्ड कॉलेज में एक मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है।

यह रोजगार मेला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 30 से 40 निजी औद्योगिक इकाईयों द्वारा भाग लिया जाएगा। रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रा जैसे मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई पास, डिप्लोमा, डिग्री होल्डर, सक्षम युवा आदि को निजी औद्योगिक इकाईयों में समायोजन के लिए अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। मेले में भाग लेने के लिए 21 से 35 वर्ष के सभी बेरोजगार युवा (फ्रेशर व अनुभवी) अपने रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो की 10-10 प्रतियों के साथ सुबह 9 बजे एडवांस्ड कॉलेज औरंगाबाद के ऑडिटोरियम में उपस्थित होवें। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा है कि इच्छुक युवा निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं आकर रोजगार मेले का भरपूर लाभ उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top