

राजसमंद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । दावा रहित वित्तीय संपत्तियों (अनक्लेम्ड एसेट्स) के त्वरित और सुगम निपटान के उद्देश्य से शुक्रवार को भीलवाड़ा रोड स्थित होटल स्काईलैंड में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया।
इस अवसर पर एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक मृणाल मीणा, आरवीआई अनीता शर्मा, एसबीआई एफआई क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. सदासीबूनी, नाबार्ड डीडीएम आशीष जैन, आरजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक बृजमोहन मीणा सहित भारतीय रिजर्व बैंक, एलआईसी, नाबार्ड, सेबी, इरडा, एसबीआई लाइफ सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर ने बताया कि जिले में करीब 32 करोड़ रुपए की राशि अनक्लेम्ड है, जिसमें से अब तक लगभग 1 करोड़ रुपए आमजन को लौटाए जा चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी दावा रहित जमा राशि शीघ्र प्राप्त करें, क्योंकि यह उनकी मेहनत की कमाई है और बैंक उन्हें यह राशि लौटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, शेयर, डीमैट अकाउंट, पीएफ व पेंशन से संबंधित अनक्लेम्ड एसेट्स के समाधान की जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि बैंकों पर आम जनता का विश्वास ही वित्तीय व्यवस्था की मजबूती की आधारशिला है। ऐसे में जरूरी है कि दावा रहित वित्तीय संपत्तियों की जानकारी नियमित रूप से आमजन तक पहुंचाई जाए, ताकि उनकी जमा-पूंजी निष्क्रिय न रह जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेगा कैंप न केवल समाधान उपलब्ध कराते हैं, बल्कि आमजन को वित्तीय विषयों में जागरूक भी करते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने पुराने बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, डीमैट, पीएफ एवं अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जानकारी समय-समय पर अपडेट करवाते रहें तथा दावा रहित राशि होने पर ऐसे कैंपों का लाभ लें।
(Udaipur Kiran) / Giriraj Soni