Bihar

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, आज थी दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, आज थी दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, आज थी दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि

फारबिसगंज/अररिया, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में किया गया।

बैठक में 1 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ऑनलाइन और विशेष कैंपों में प्राप्त प्रपत्रों, दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि और निष्पादन की प्रक्रिया पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति दाखिल करने की आज (1 सितंबर 2025) अंतिम तिथि थी।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो वे आज ही इसे दाखिल करें। उन्होंने यह भी बताया कि आज की तारीख तक किसी भी राजनीतिक दल या उनके बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) द्वारा कोई भी दावा-आपत्ति दाखिल नहीं की गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रारूप सूची पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है।

बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक मतदाताओं से प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार और उनके निष्पादन के लिए 25 सितंबर 2025 तक की तिथि निर्धारित है। जिन मतदाताओं ने साक्ष्य के रूप में आवश्यक दस्तावेज नहीं दिए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है और उन्हें एक और मौका दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top