Jammu & Kashmir

श्रीनगर शहर में यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए बैठक की

श्रीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

श्रीनगर शहर में यातायात की भीड़भाड़ को दूर करने और यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को डीसी कार्यालय परिसर के मीटिंग हॉल में श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लाबरू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्रीनगर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी; झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एलसीएमए) के उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सलीम; एसएसपी ट्रैफिक पुलिस ऐजाज अहमद; श्रीनगर के अतिरिक्त उपायुक्त मीर इम्तियाज उल अजीज; जीएम एसआरटीसी शौकत अहमद; संयुक्त आयुक्त एसएमसी सैयद अबुल कासिम; संयुक्त निदेशक पर्यटन वसीम राजा; आरएंडबी और एसएमसी के अधीक्षण अभियंता, एआरटीओ श्रीनगर और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आरंभ में हितधारक विभागों के साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि श्रीनगर शहर में भीड़भाड़ कम करने, वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने और शहर की सड़कों पर यातायात जाम की

समस्या से निपटने के लिए विशेष रूप से भारी यातायात जंक्शनों पर बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने हेतु कार्यान्वयन योग्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जा सके।

भीड़भाड़ कम करने, सड़क क्षमता और सड़क अवसंरचना बढ़ाने, अतिक्रमण हटाने, गलत पार्किंग की घटनाओं से निपटने और शहर के विभिन्न हिस्सों में अड़चनों को दूर करने के साथ-साथ सुरक्षा और दुर्घटना कम करने के उपायों और यातायात नियमों व विनियमों के प्रवर्तन के संबंध में भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top