
सहरसा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
आगामी 08 सितम्बर को जिला स्टेडियम सहरसा में आयोजित होने वाले सहरसा विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर नगर पश्चिमी के शक्तिकेंद्र प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक सहरसा विधायक माननीय डॉ. आलोक रंजन के निज आवास पर सोमवार को संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी आशीष गुप्ता ने की। इस अवसर पर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने हेतु बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बूथ ही संगठन की असली शक्ति है और बूथ स्तर तक की सक्रियता से ही संगठन की मजबूती संभव है। एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रत्येक घर तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है।आगामी सम्मेलन में बूथ स्तर तक की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे संगठन की शक्ति का विराट प्रदर्शन हो सके।
बैठक में विशेष रूप से जिला महामंत्री भैरव झा, जिला मंत्री कुमार गौरव,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रिंकी कुमारी विधानसभा संयोजक अभिलाष कुमार,जिला मंत्री श्रीमती रंजना कुमारी, सहरसा विधानसभा विस्तारक मन्नू उपाध्याय,इसके अतिरिक्त नगर पश्चिमी के पदाधिकारी हेमनारायण गुप्ता, संजय कुमार साह, डॉ अखिलेश सिंह, मनोज मिश्रा, दिलीप शर्मा, राकेश कुमार सिंह, गोविन्द पाण्डेय, विष्णुदेव पंडित,मनोज श्रीवास्तव,अभिनव सिन्हा नंदन उपस्थित रहे और सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
