Bihar

बलभद्र पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

बलभद्र पूजा की तैयारी को लेकर बैठक करते सदस्य

पूर्वी चंपारण, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बलभद्र पूजा की तैयारी को लेकर शनिवार को कलवार सेवा समिति सुगौली की बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्य विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना मंतव्य दिया। मौके पर कार्यक्रम का आखिरी रुप – रेखा तय कर आयोजन समिति द्वारा युवा टीम को पुजा कराने का जिम्मेवारी सौंपा गया, जिसके बाद पुजा से संबंधित जानकारी दी गयी। मौके पर कलवार सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सचिव कुणाल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा.प्रशांत कुमार, सदस्य कामेश्वर गुप्ता, उदय गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, शशिभूषण गुप्ता, गौरीशंकर प्रसाद, राजा कुमार, प्रियांशु कुमार, संतोष गुप्ता, प्रशुराम गुप्ता, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

इसकी जानकारी देते कलवार सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 45वां श्री बलभद्र देव पूजनोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 29 अगस्त को सुगौली नगर के उत्सव कुंज में किया जायेगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।

कार्यक्रम में बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल, विधायक पवन जायसवाल, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, बेतिया उपमहापौर गायत्री देवी, डा.पीके चौधरी, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, ई.मनोज गुप्ता, विवेक जायसवाल, रीता देवी, सचिन जायसवाल, संजय जायसवाल, डा.सुशील गुप्ता, हरिमोहन भगत आदि शामिल होंगे।कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शक के रुप में राजू भगत, रघुनाथ गुप्ता,अशोक गुप्ता, गोरख प्रसाद, विपीन गुप्ता, संजय संजू, मिथलेश कुमार गुप्ता रखे गए है। जबकि स्वागकर्ता में डा.कौशल्या केसरी, मंजू देवी, डा.प्रताप कुमार, डा.राजकुमार गुप्ता, हीरालाल प्रसाद, दिवाकर गुप्ता, संतोष जायसवाल, विजय जायसवाल, सोनू गुप्ता शामिल है। जबकि यजमान के रुप में उदय गुप्ता व मिनू देवी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top