
-पथ विक्रेताओं के लिए लोन लेने का सुनहरा अवसर
धमतरी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु महापौर रामू रोहरा और आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशानुसार वार्ड प्रभारी अधिकारियों की विस्तृत बैठक आज आयोजित की गई। बैठक का संचालन उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने किया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रियता से अभियान चलाएँ और पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ें, ताकि कोई भी पथ विक्रेता लाभ से वंचित न रहे। प्रत्येक वार्ड को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पूर्ण रूप से संतृप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को 17 सितंबर से पुनः प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पथ विक्रेताओं को बिना गारंटी के ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत पहली किस्त ₹15,000, दूसरी किस्त ₹25,000 और तीसरी किस्त ₹50,000 तक की ऋण राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिन लाभार्थियों ने पूर्व की किस्तों का ऋण समय पर चुकाया है, उनके तीसरी किस्त के आवेदन शीघ्रता से स्वीकृत किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों के पात्र पथ विक्रेताओं को भी आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त सार्वा ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सामूहिक प्रयासों से इस योजना को सफल बनाएं और प्रत्येक पात्र हितग्राही तक इसका लाभ सुनिश्चित करें।
पथ विक्रेताओं से अपील की गई है कि वे स्वयं नगर निगम के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 15,000 रुपये लोन लेने वाले 1,536, 20,000 रुपये लोन लेने वाले 592 और 50,000 रुपये की राशि का लोन लेने वाले 193 पथ विक्रेता योजना से लाभान्वित हुए हैं। इस प्रकार कुल 2,321 हितग्राही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा