HimachalPradesh

भरमौर और आनी की सड़कों व टनल परियोजनाओं पर सांसद डॉ. सिकंदर के नेतृत्व में गडकरी से मुलाकात

नितिन गडकरी से मुलाकात

शिमला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार के नेतृत्व में भरमौर विधानसभा के विधायक डॉ. जनकराज और आनी विधानसभा के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों क्षेत्रों के सामरिक महत्व, आपदा प्रबंधन और विकास से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और कई अहम मांगें रखीं।

भरमौर विधायक डॉ. जनकराज ने द्रमण-किलाड़-लेह-कारगिल मार्ग को शीघ्र मंजूरी देने की मांग करते हुए बताया कि इसे वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था, लेकिन निर्माण लागत बढ़ने से परियोजना अटकी हुई है। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से पठानकोट से लेह की दूरी 350 किमी और कारगिल की दूरी 513 किमी कम हो जाएगी, जिससे कांगड़ा, चंबा और पांगी जैसे जनजातीय क्षेत्रों का विकास होगा। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित टनल और सड़कों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी रखी।

डॉ. जनकराज ने होली से उतराला सड़क परियोजना के लिए केन्द्र सड़क निधि से अतिरिक्त धनराशि देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है, परंतु भूस्खलन और तकनीकी दिक्कतों के कारण लागत बढ़ गई है और काम की गति धीमी पड़ी है। इसके अलावा उन्होंने मैहला विकास खंड की ब्रेही पंचायत से कांगड़ा जिले के करेरी तक सुरंग बनाने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे चंबा से धर्मशाला की दूरी घटकर मात्र एक घंटे की रह जाएगी और चंबा जिले को विकास की नई गति मिलेगी।

आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कुल्लू जिले में नोर से लूहरी सड़क के उन्नयन के लिए सीआरआईएफ या पीएमपीएसवाई योजना के तहत सहायता मांगी। उन्होंने बताया कि यह सड़क सामरिक दृष्टि से अहम है और कई दूरस्थ गांवों को जोड़ती है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे 305 सैज-लूहरी-आनी-जलोड़ी पास-बंजार-औट के चौड़ीकरण कार्य को मंजूरी देने पर नितिन गडकरी का आभार जताया।

लोकेन्द्र कुमार ने जलोड़ी पास से रघुपुर गढ़ और बागा सराहन से बशलियो दर्रा तक दो रोपवे परियोजनाओं के प्रस्ताव भी रखे। उन्होंने कहा कि इन रोपवे के बनने से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और संतुलित विकास होगा। साथ ही उन्होंने जलोड़ी सुरंग के लिए 1452 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने पर भी केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद किया और नेशनल हाईवे 305 के कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की।

मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और उचित समय पर स्वीकृति व मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को भलीभांति समझते हैं और सामरिक व क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top