
अररिया, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।
बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी के क्रम में नोडल पदाधिकारी कोशी स्नातक निर्वाचन सह अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन नवनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई।
इस क्रम में प्रपत्र 18 प्राप्ति की पंजी, अभिलेख, प्रपत्रों की संख्या आदि का गहन जांच किया गया। सभी को अधिक से अधिक स्नातक निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। यह बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोशी स्नातक निर्वाचन के निर्देशानुसार किया गया।
बैठक में नवनील कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, डॉ राम बाबू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अविनाश कृष्ण एवं अमर कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी फारबिसगंज एवं अररिया सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर